
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक बार फिर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलान का मामला सामने आया है, घटना गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात 11 बजे की है। जहां बदमाशों ने आतंक फैलाने की नियत से पथराव कर ताबड़तोड़ फायरिंग को अंजाम दिया है।
जितेंद्र गुर्जर को बनाया निशाना
फरियादी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वो अपनी ड्यूटी से लौट कर घर आए तो खाना खाने के बाद अचानक उन्हें बाहर चिल्लाने वा गालीगलोंच की आवाजें आई जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो उन्हें 5,7 युवक वहां नजर आए जिन्होंने उन्हें देखते ही उनकी तरफ निशाना लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें एक गोली उनके बिल्कुल पास से होकर गुजरी और वह किसी तरहां जान बचाकर अपने घर के अंदर पहुंचे वा पुलिस को मामले की सूचना दी।
टीटू गुर्जर का नाम आया सामने!
मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि फायरिंग और पथराव करने वालों में एक युवक टीटू गुर्जर था जिसने अपनी रायफल से उनके ऊपर गोली चलाई थी, और उसके साथ मौजूद अन्य बदमाशों ने भी कट्टे से फायर करते हुए पथराव किया था।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया मामला सीसीटीवी भी वायरल
घटना की सूचना लगते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है जिसमें आरोपी बंदूकों सहित फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है।