

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और पुनर्निर्माण का काम इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। यात्रियों की सुविधा और शहर की बदलती ज़रूरतों को देखते हुए स्टेशन को नए स्वरूप में तैयार किया जा रहा है। इसी बीच स्टेशन के नाम को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है।
कुछ लोगों का मानना है कि स्टेशन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और ग्वालियर से गहरा जुड़ाव रखने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होना चाहिए। इस बीच भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता अमरीश शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “असली श्रद्धांजलि अटल जी को यही होगी कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन उनके नाम पर किया जाए।”
हालांकि, इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई है और ना ही
रेल मंत्रालय या सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। फिलहाल ग्वालियर स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है और इसके आधुनिक स्वरूप को लेकर शहरवासी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।