भाजपा मध्यप्रदेश में इस समय जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए लगातार मंथन जारी है, कही स्थानीय नेताओं में समन्वय नहीं है तो कुछ नामों पर प्रदेश के नेता सहमत नहीं है। वहीं इन सब चर्चाओं के बीच प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अपनी दावेदारी मजबूत करने दिल्ली रवाना हो गए है।
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोतम मिश्रा दिल्ली रवाना हुए है। माना जा रहा है कि नरोतम, जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते है, भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल को लगभग 4 साल 10 महीने का समय हो चुका है वा अब एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। और इसी चुनाव में अपना पक्ष और दावेदारी मजबूत करने के लिए नरोतम मिश्रा लगातार प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल नरोतम दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे हुए है।
कुछ दिन पहले वीडी के साथ भी हुई थी तस्वीरें वायरल
अब से कुछ दिन पहले पूर्व गृह मंत्री नरोतम मिश्रा की कुछ तस्वीरें मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ सामने आई थी ये तस्वीरें सामने आने के बाद भी कई सारी चर्चाएं राजनीति के बाजार में चली थी। जिनमें सबसे मुख्य बात यह थी कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपनी जगह अगर किसी और को प्रदेश अध्यक्ष देखना चाहते है तो वो नाम नरोतम मिश्रा है।