
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में लोगों को पुलिस विभाग वा अन्य विभागों में अपने आला अधिकारियों से सम्बन्धों का हवाला देकर काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पर ,420 का मुकदमा दर्ज किया है, आरोपी ने ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की वसूली की थी।

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अभिजीत सिंह भदौरिया पुत्र अरविंद सिंह भदौरिया ने थाटीपुर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि अमित पाठक नामक व्यक्ति ने उनके साथ टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की है , पुलिस को दी गई जानकारी में फरियादी ने बताया कि अमित से उनका संपर्क कुछ समय पहले हुआ था और अमित ने बातों बातों में उन्हें पंचायत में एक टेंडर दिलाने का वादा किया था , और इसके बदले 5 लाख रुपए की मांग की थी वा फरियादी से रकम लेने के बाद अमित लंबे समय तक फरियादी को इधर उधर की बातें कर टहलाता रहा जिसके बाद अभिजीत ने थाने पहुंचकर आरोपी अमित के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कराया है।
पहले भी फर्जीवाड़े में फंस चुका है आरोपी
आरोपी अमित पाठक इससे पहले भी रेप केस में एक व्यक्ति को बचाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए की ठगी कर चुका है , इस मामले में आरोपी ने पुलिस विभाग की फर्जी सील लगे कागज बनाकर रेप के आरोपी के परिजनों को सौंपे थे और इसके एवज में 5 लाख रूपये की वसूली की थी , जिसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भी आरोपी ने पीड़ित को पुलिस विभाग में अपनी अच्छी पकड़ वा वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध होने की बात बोलकर ही फसाया था।
देहात क्षेत्र के पदस्त महिला टीआई को बताता है बहन
आरोपी अमित लोगो को पुलिस विभाग के नाम पर सबसे ज्यादा अपनी बातों में लेता है , विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपना उठना बैठना बताकर आरोपी कई लोगों को अपने झांसे में ले चुका है ,
वा शहर के देहात क्षेत्र में पदस्त एक महिला टीआई को अपनी बहन बताकर अपना रौब झड़ता है।
आरोपी कई और भी अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी नजदीकियों के किस्से लोगो को सुनाता है। वा काम एक फोन पर काम कराने की बात कई लोगों से कह चुका है।
और भी मामले आ सकते है सामने
420 का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ और भी मामले सामने आ सकते है, शहर में कई लोग अलग अलग काम कराने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो चुके है।
