
ग्वालियर: मध्यप्रदेश का फेमस ग्वालियर मेला एक बार फिर से लग गया है। व्यापार मेले में गाड़ियों की खरीदी पर टैक्स पर 50 फीसदी छूट मिलती है। यह छूट मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से दी जाती है। पिछले 4 साल से लगातार मिल रही इस छूट के इंतजार में अब 2000 से अधिक वाहन अब डीलरों के पास इंतजार कर रहे है।
अब तक जारी नहीं हुआ है छूट का नोटिफिकेशन
ग्वालियर मेले में मिलने वाली इस आरटीओ छूट का नोटिफिकेशन इस साल अब तक जारी नहीं हो पाया है जिस कारण ग्वालियर के अलग अलग कार वा दो पहिया वाहन डीलरो के पास अब 2000 से ज्यादा वाहन जिनकी बुकिंग वा पेमेंट हो चुका है। इस छूट के जारी होने का इंतेज़ार कर रहे है।
वाहन की डिलीवरी नहीं ले रहे ग्राहक
ग्वालियर मेले की आरटीओ छूट का नोटिफिकेशन जारी ना होने के कारण जिन ग्राहकों ने अपनी गाड़ियों की बुकिंग वा पेमेंट कर दिया है वो अपनी डिलीवरी इसलिए नहीं ले रहे है क्यों की जब तक छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तब तक उन्हें इस 50% छूट का लाभ प्राप्त नहीं होगा
एक वाहन पर होती है लगभग ₹30,000 से ₹3 लाख तक की बचत
ग्वालियर मेले में मिलने वाली आरटीओ छूट का इंतेज़ार लोग इसलिए भी करते है क्यों की 4 पहिया वाहनों पर इस छूट के कारण बड़ा फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को प्राप्त होता है।
बड़े वाहनों पर कीमत के मुताबिक लोगों को एक वाहन पर 3 लाख तक की बचत होती है।
वहीं छोटे 4 पहिया वाहनों पर कम से कम ₹20,000 से ₹30,000 तक की बचत ग्राहकों को प्राप्त होती है।
टाटा के पास 500 वाहन डिलीवरी के इंतेज़ार में
ग्वालियर में मौजूद टाटा कंपनी के वाहनों के डीलर्स के पास लगभग 500 से ज्यादा गाड़ियां स्टॉक में मौजूद है। इन गाड़ियों की बुकिंग करने वाले वाहन मालिक अब 50% छूट जारी होते ही इन वाहनों की डिलीवरी लेने की बात कह रहे है।
