
ग्वालियर में एक विचित्र चोरी का मामला सामने आया है जहां कुछ चोरों द्वारा लक्जरी गाड़ी से बकरी चुराने का मामला सामने आया है। जब पुलिस ने चोरी की सूचना के बाद चोरों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी की तो आरोपी अपनी लक्जरी कार छोड़ मौके से बकरी लेकर फरार हो गए।

ग्वालियर के बैंहट थाना क्षेत्र के चकडंगियापुर गांव से अनोखा चोरी का मामला सामने आया है जहां कुछ चोर 9 लाख रुपए की लक्जरी गाड़ी टाटा टीयागो से बकरी चोरी करने के लिए पहुंचे थे , बताया जा रहा है कि जब चरवाहा अपनी बकरियों को चरवाने के लिए निकला हुआ था तभी कुछ लोग गाड़ी से वहां पहुंचे वा एक बकरी को उठा कर गाड़ी में रख लिया जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए वा चरवाहे के द्वारा यह सूचना अपने परिजनों वा पुलिस को दी गई जिसके बाद फौरन ही पुलिस के द्वारा इलाके में नाकाबंदी कर दी गई।
पुलिस ने पीछा किया तो हुए फरार
जब आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर सताने लगा वा आरोपियों को नाका बंदी की सूचना लगी तो आरोपी अरोरा जंगल की तरफ भाग निकले पर जंगल में आगे रास्ता बंद होने के कारण गाड़ी बीच में फंस गई जिसके बाद चोरों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर सताने लगा जिसके बाद उन्होंने मौके पर गाड़ी छोड़ दी वा बकरी को अपने साथ लेकर फरार हो गए।
अनिल जादौन के नाम पर है गाड़ी
जब पुलिस ने गाड़ी के नंबर की जांच की तो गाड़ी अनिल जादौन निवासी शब्दप्रताप आश्रम के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वा मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।